Haryana

करनाल नहर में डूबी महिला का शव बहादुरगढ़ से मिला

बहादुरगढ़ में नागरिक अस्पताल में पहुंचे मृतका पूजा के परिजन

-120 किलोमीटर दूर बहादुरगढ़ के पास एनसीआर माइनर में मिला था महिला का शव

झज्जर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । रोहद गांव के नजदीक एनसीआर माइनर में शुक्रवार की शाम को मिले महिला के शव की पहचान हो गई है। महिला करनाल की रहने वाली थी और मानसिक रूप से परेशान थी। महिला ने करनाल में नहर में कूदकर अपनी जान दी थी। वह प्रतिदिन की तरह नौ जुलाई को सुबह साढ़े पांच बजे घर से सैर के लिए निकली थी। जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। करनाल से लापता महिला का शव 120 किलोमीटर दूर बहादुरगढ़ में रोहद गांव के पास एनसीआर माइनर में मिला। पहचान होने पर मृतका के परिजन बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में पहुंचे और शव की पहचान की। बहादुरगढ़ पुलिस नेपुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमाटम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

शुक्रवार की सुबह आसौदा थाना पुलिस को बहादुरगढ़ में रोहद गांव के पास से गुजर रही एनसीआर माइनर में एक महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और पहचान के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया था। शनिवार को महिला के पति दीपक और अन्य परिजनों ने

बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल पहुंचकर मृतक महिला की पहचान की। महिला की पहचान पूजा (35) निवासी सेक्टर-8 करनाल के रूप में हुई। मृतका के पति दीपक पेशे से डॉक्टर हैं। दीपक ने बताया कि पूजा प्रतिदिन की तरह नौ जुलाई को भी करनाल में अपने घर से सुबह के समय सैर के लिए निकली थी। परिजनों को लगा कि वह कुछ समय बाद वापस आ जाएगी, लेकिन वह वापस नहीं पहुंची। घर से निकलने से लेकर पूजा कहां तक गई, आसपास के सभी सीसीटीवी खंगाले। सीसीटीवी से पता चला कि पूजा एक ई-रिक्शा में बैठकर करनाल में हाइवे के नजदीक स्थित एक पार्क की तरफ गई है। दीपक ने बताया कि जब वह बाइक से जा रहे थे तो पूजा उन्हें रास्ते मेें मिली थी। आसौदा थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि शुक्रवार को रोहद माइनर में मिले महिला के शव की पहचान पूजा निवासी करनाल के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक वह मानसिक रूप से परेशान थी। उसने नहर में छलांग लगाकर जान दी है। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर वारिसों को सौंप दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top