Assam

रंगापाड़ा में एयरगन से फायरिंग, युवक घायल

शोणितपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । रंगापाड़ा में एयरगन से फायरिंग की एक घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान श्रवण कर्मकार के रूप में हुई है। उसे गोली सिर के पिछले हिस्से में लगी, जिसके बाद उसे तत्काल तेजपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि घटना रंगापाड़ा पुल के समीप बीती रात उस समय हुई जब श्रवण कर्मकार अपनी गाड़ी से सामान उतार रहा था। तभी 10 नंबर वार्ड निवासी वासिर खान नामक युवक ने एयरगन से फायरिंग कर दी। बताया गया कि श्रवण कर्मकार का घर मैनाजुली टी एस्टेट के 15 नंबर लाइन में है।

घटना के बाद जब शनिवार को कुछ लोग वासिर खान के घर पहुंचे, तो उसने और दो राउंड फायर किया और खुद को गोली मारने की धमकी भी दी।

स्थानीय लोगों ने इस गोलीबारी की घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है और आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी अपील की है। इस संबंध में घायल युवक के पिता ने रंगापाड़ा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई है। रंगापाड़ा पुलिस ने वासिर खान को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top