बरपेटा (असम), 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । बरपेटा जिले के हाउली इलाके में आज एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था अवस्था में बरामद किए जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि अपने मृत पिता का श्राद्ध करने के लिए हाउली ठाकुरबारी निवासी अर्जुन सेल पैसों की तंगी की वजह से काफी परेशान था। बीती रात एक दोस्त के साथ स्कूटी में बैठकर किसी से पैसा लेने के लिए निकला था। जिसका शव संदिग्ध अवस्था में शनिवार को बरामद किया गया।
युवक का शव बरामद किए जाने के बाद मृत युवक के परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत की असली वजह का पता चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
