फरीदाबाद, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । सूरजकुंड थाना क्षेत्र स्थित ग्रीन फील्ड कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने पहले एक वीडियो बनाकर कहा कि मैं अपनी मर्जी से खुद को गोली मार रहा हूं। फिर अपने आपको गोली मार ली। स्वजन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिस्टल को अपने कब्जे में लिया। इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया। ग्रीन फील्ड कॉलोनी में रहने वाला अनुज प्रिंटिंग प्रेस में काम करते हैं। उनके तीन बच्चे हैं। जिसमें मोनू सिंह सबसे छोटा था। सोनू और प्रिया अन्य दो बच्चे हैं। मोनू अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद पिता के साथ ही प्रेस में काम करता था। शुक्रवार शाम को पिता प्रिंटिंग प्रेस गए थे। परिवार के अन्य किसी न किसी काम से बाहर गए थे। मोनू घर पर अकेला ही था। जब बड़ा भाई सोनू घर वापस आया तो उसने देखा कि मोनू का शव कमरे में बिस्तर पर पड़ा हुआ है। उसके पास पिस्टल भी पड़ी हुई है। सोनू ने मामले की जानकारी पुलिस और अपने परिवार वालों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोनू के फोन की जांच की तो उसमें एक वीडियो सामने आया। जिसमें मोनू कह रहा है कि वह अपनी मर्जी से जान दे रहा है। ऐसे में मामला प्रथम दृष्टया में मामला सुसाइड की प्रतीत होता है।फिर भी पुलिस दूसरे एंगल से भी जांच कर रही है। इसके साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि मोनू के पास पिस्टल कहां से आया। सुसाइड मामले में कोई अन्य व्यक्ति भी तो शामिल नहीं है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
