
झज्जर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ स्थित चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी के स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में राज्य सब जूनियर, जूनियर और सीनियर तैराकी प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गई। प्रतियोगिता में झज्जर के लड़कों और गुरुग्राम की लड़कियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के आखिरी दिन सीनियर्स और सब जूनियर के मुकाबले हुए। विजेता तैराकों को भिवानी महेन्द्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह और हरियाणा ओलंपिक संघ के प्रधान मीनू बेनीवाल ने पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। ग्रुप-6 में हेतिका खत्री को बेस्ट तैराक की ट्रॉफी मिली। शनिवार को हुए मुकाबलों में पुरुष 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में झज्जर के अतुल धनखड़ ने रजत पदक हासिल किया है। जयवर्धन राव ने कांस्य पदक हासिल किया है। अतुल धनखड़ ने 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में भी रजत पदक जीता था। वहीं 400 मीटर मेडले रिले में झज्जर की टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया। झज्जर की टीम में भोलेन्द्र ने बैक्स्ट्रोक, अतुल धनखड़ ने ब्रेस्टस्ट्रोक, चरनजीत ने बटरफ्लाई और दक्ष फोगाट ने फ्री स्टाइल करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। झज्जर की टीम बी ने मेडले रिले में तीसरा स्थान हासिल किया है। झज्जर की टीम बी में रोहित लाठर, जयवर्धन राव, दिव्यांशु गुलिया और सक्षम ने भाग लिया था। इनके अलावा पुरुष श्रेणी की 800 मीटर फ्रीस्टाइल में झज्जर के सक्षम ने स्वर्ण पदक और झज्जर के मयंक जून ने रजत पदक हासिल किया। 100 मीटर बैक्स्ट्रोक में जींद के रविन्द्र ने स्वर्ण पदक और झज्जर के दक्ष फोगाट ने रजत पदक हासिल किया है। 100 मीटर बटरफ्लाई में गुरुग्राम के निशांत ने स्वर्ण पदक और सोनीपत के आयान वीर खत्री ने रजत पदक हासिल किया है। महिला श्रेणी के 100 मीटर बटरफ्लाई में फरीदाबाद की हर्षिका ने स्वर्ण पदक और सोनीपत की प्रांजल ने रजत पदक हासिल किया। 800 मीटर फ्रीस्टाइल में झज्जर की समृद्धि विरमानी ने स्वर्ण पदक और फरीदाबाद की हर्षिका ने रजत पदक हासिल किया है। 100 मीटर बैक्स्ट्रोक में सोनीपत की भारती ने स्वर्ण पदक और गुरुग्राम की वीरा ने रजत पदक हासिल किया है।सब जूनियर ग्रुप-3 के 100 मीटर फ्रीस्टाइल बॉयज़ में गुरुग्राम के पूर्व डबास ने स्वर्ण पदक और आर्यवीर ने रजत पदक हासिल किया है। 100 मीटर बैक्स्ट्रोक में गुरुग्राम के हिमाक्ष ने स्वर्ण पदक और पलवल के रुद्राक्ष ने रजत पदक हासिल किया है। 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में गुरुग्राम के आयांश ने स्वर्ण पदक और आर्यवीर ने रजत पदक हासिल किया है। महिला श्रेणी की बटरफ्लाई 100 मीटर में अंबाला की पावनी ने स्वर्ण पदक और फरीदाबाद की प्राची ने रजत पदक हासिल किया। 100 मीटर फ्रीस्टाइल में सोनीपत की मीरा ने स्वर्ण पदक और फरीदाबाद की प्राची ने रजत पदक हासिल किया। 100 मीटर बैक्स्ट्रोक में झज्जर की पूर्वी सहरावत ने स्वर्ण पदक और फरीदाबाद की प्राची ने रजत पदक हासिल किया है।प्रतियोगिता के समापन समझ में हर ग्रुप में सबसे ज्यादा पदक जीतने वाले तैराक को सर्वश्रेष्ठ तैराक की ट्रॉफी भी प्रदान की गई। हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने समापन पर उपस्थित मुख्य अतिथि सांसद धर्मबीर और हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन (एचओए) के अध्यक्ष मीनू बेनीवाल का पगड़ी बांधकर स्वागत किया और स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया।
सांसद धर्मबीर ने कहा कि हरियाणा में तैराकी लगातार ऊपर उठ रही है। पहले जहां राज्य प्रतियोगिता में सैंकड़ो तैराक भाग लेते थे वहीं अब हजार से ऊपर तैराक भाग ले रहे हैं। अब इंटरनेशनल कोच तैराकों को तैयार कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
