Uttrakhand

दो कांवड़ियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, एक की नहीं हुई शिनाख्त

हरिद्वार, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद में कांवड़ यात्रा मार्ग पर दो कांवड़ियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। एक कांवड़िया की पुलिस ने शिनाख्त कर ली, लेकिन दूसरे का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। दोनों कांवड़ियों की मौत की वजह भी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

पुलिस सूत्राें के अनुसार, रुड़की में सोलानी नदी पार्क के कांवड़ पटरी पर कांवड़ यात्री का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के पास पुलिस को कुछ ऐसा नहीं मिला, जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त की जा सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल हॉस्पिटल रुड़की भेज दिया।

पुलिस प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक मान रही है, लेकिन अभी साफ तौर पर कुछ भी नहीं कह रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा। उसी आधार पर पुलिस मामले की आगे जांच करेगी।

दूसरा मामला मंगलौर कस्बा क्षेत्र का है। जहां बुजुर्ग कांवड़ यात्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शुक्रवार देर शाम मंगलौर से नारसन की ओर जाने वाली कांवड़ पटरी पर बुजुर्ग कांवड़िया बेहोश हो गया था, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंगलौर में भर्ती कराया गया था, लेकिन कांवड़िए की हालत नाजुक बनी थी। ऐसे में डॉक्टरों ने कांवड़िए को सिविल अस्पताल रुड़की रेफर कर दिया था, जहां इलाज के दौरान कांवड़िए की मौत हो गई।

मृतक की शिनाख्त विजय कुमार निवासी गोविंदपुरी कॉलोनी नई दिल्ली के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि मृतकों में एक कांवड़ यात्री की शिनाख्त हुई है, जिसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। दूसरे मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top