Uttrakhand

भूमियाधार व्यू प्वाइंट पर बनीं अवैध 25 दुकानों पर चला बुलडोजर

भूमियाधार में दुकानें तोड़ने में जुटे बुलडोजर और प्रशासनिक कर्मी।

नैनीताल, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रशासन ने नैनीताल जनपद के भूमियाधार क्षेत्र में सड़क किनारे हुए अतिक्रमण को क्षेत्रीय लोगों के विरोध के बावजूद हटा दिया है।लगभग 25 दुकानों को अतिक्रमण मानते हुए ध्वस्त कर दिया।

उप जिलाधिकारी नवाजिश खलीक के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने लगभग 25 दुकानों को अतिक्रमण मानते हुए ध्वस्त कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही, जबकि महिलाओं सहित स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने कार्रवाई का विरोध किया।

प्रशासन की ओर से हटाई गई दुकानों के संचालकों ने इसे अन्यायपूर्ण कदम बताया। उनका कहना था कि वे वर्षों से यहां स्वरोजगार के लिए दुकानें चला रहे थे। यहां ब्लॉक प्रमुख के द्वारा रोजगार सृजन के उद्देश्य से ‘व्यू पॉइंट’ स्थापित कर और दुकानें निर्मित कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दी गई थीं। अलबत्ता उनके पास कोई लिखित आवंटन आदेश नहीं है। विरोध कर रही महिलाओं का कहना था कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए उन्हें अचानक उजाड़ दिया गया है, जिससे उनके परिवार की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है।

वहीं उप जिलाधिकारी नवाजिश खलीक ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई पूरी तरह नियमानुसार की गई है। मुख्य सड़क के किनारे बनाई गई इन अस्थायी दुकानों से यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी और दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती थी। ऐसे में सड़क चौड़ीकरण और सुरक्षा की दृष्टि से यह अभियान आवश्यक था। अतिक्रमणकारियों को पहले ही कई बार चेतावनी और नोटिस दिए जा चुके थे। एसडीएम ने यह भी कहा कि यह भूमि राजस्व अभिलेखों में सरकारी दर्ज है और उस पर अवैध कब्जा किया गया था। प्रशासन ने सभी पक्षों को पर्याप्त समय और अवसर देने के उपरांत यह कार्रवाई की है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top