Haryana

सोनीपत:मुख्यमंत्री ने सबका विकास सबका विश्वास की नीति अपनाई: विधायक देवेंद्र

सोनीपत: रास्तों का उद्धाटन करते हुए विधायक देवेंद्र कादियान

-खेड़ी

तगा में तीन रास्तों का उद्घाटन किया

सोनीपत, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । गन्नौर के विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब

सैनी की सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर कार्य कर रही है।

शनिवार को खेड़ी तगा गांव में तीन नवनिर्मित रास्तों का उद्घाटन कर जनता को समर्पित

किया। इनका निर्माण करीब 45 लाख रुपये की लागत से किया गया है।

पहला रास्ता दातौली रोड से बैरागी वाले रास्ते तक बनाया गया,

जिस पर 13.50 लाख रुपये खर्च हुए। दूसरा रास्ता सनपेड़ा रोड पर पूर्व सरपंच राकेश त्यागी

के खेत से लेकर अशोक त्यागी के खेत तक बना है, जिस पर 13.25 लाख रुपये की लागत आई।

तीसरा रास्ता बेगा वाली सड़क पर सीताराम के खेत से नाथूराम त्यागी के खेत तक बना है,

जिस पर 18 लाख रुपये खर्च किए गए।

गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक का फूलमालाओं से स्वागत

किया और रास्तों के निर्माण के लिए आभार जताया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में विकास

को गति दी जा रही है। जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पारदर्शिता व गुणवत्ता

से पूरा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि वर्षों से उपेक्षित रास्तों को अब धरातल पर

उतारा जा रहा है। इस अवसर पर बीडीपीओ राजेश टिवाना, एसडीओ विपुल छौक्कर, सचिव सुशील

आंतिल, ब्लॉक समिति अध्यक्ष अनिल कुमार,उपाध्यक्ष अरुण शर्मा, सरपंच मोनू, अजय, हैप्पी

त्यागी, अंकुश त्यागी, बिल्लू त्यागी और सुरेंद्र आदि शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top