CRIME

लव जिहाद मामले में बहन-बहनाेई समेत युवक गिरफ्तार

फोटो

बाराबंकी, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर काेतवाली पुलिस ने शनिवार काे लव जिहाद के एक मामले में बहन और बहनाेई समेत मुख्य आरोपित धर्मांतरण रोधी कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है।

शहर कोतवाल आर. के. राणा ने शनिवार काे बताया कि एक युवती ने आठ जुलाई को तहरीर देकर आराेप लगाया था कि करीब एक साल पहले उसकी 30 वर्षीय युवक से बातचीत शुरू हुई थी। उसने अपना नाम समर सिंह बताया और शादी करने का वादा किया। बीते दिनाें समर सिंह ने फोन करके उसे लखनऊ बुलाया, जहां एक होटल में उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इतना ही नहीं समर सिंह की बहन ने उसे बहला-फुसलाकर सोने के जेवर और पैसे ऐंठ लिए।

कुछ दिन बाद पता चला कि समर सिंह का नाम जीशान है और वास्तव में वह प्रयागराज का रहने वाला है। इस तहरीर पर में युवक काे अपना धर्म छिपाने का भी आराेप लगाया। इस षड्यंत्र में आराेपित युवक की लखनऊ में रहने वाली उसकी बहन शिवली खान (34) और बहनोई नदीम कुरैशी (36) भी शामिल थे। इन दोनों ने भी युवती से मुलाकात के दाैरान खुद को हिंदू बताया था।

शहर काेतवाल ने बताया कि युवती की तहरीर पर आराेपिताें के खिलाफ शुक्रवार की रात बीएनएस की धारा 69 समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा लिया गया। इस मामले में मुख्य आराेपित जीशान, उसकी बहन शिवली खान और बहनाेई नदीम काे गिरफ्तार कर लिया गया

है। आरोपिताें के मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। जांच जल्द करते हुए मामले में आरोप पत्र न्यायालय में पेश कर दिया जाएगा।

————-

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top