Uttrakhand

पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने किया पौधरोपण,पेंशन बहाली की मांग

पौड़ी में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पौधारोपण करते कर्मचारी

पौड़ी गढ़वाल, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

पुरानी पेंशन बहाली के लिए राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने शनिवार को पौड़ी सहित प्रदेशभर में एक पेड़ ओपीएस के नाम पौधा लगाया। इस दौरान सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग उठाई गई।

शनिवार को आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों का कहना था कि 2005 के बाद कर्मचारियों को पुरानी पेंशन की जगह बाजार आधारित राष्ट्रीय पेंशन योजना दी गई। जिससे कर्मचारी परेशान है। लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग किए जाने के बाद भी कर्मचारी की मांग पूरी नहीं की जा रही है।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सीताराम पोखरियाल ने कहा कि कार्मिकों की ओर से लगातार संघर्ष के बाद एनपीएस में सरकार की ओर से कई फेर बदल किए गए। लेकिन अब यूपीएस की ओर से अपने कर्मचारियों को एक और धोखा दिया गया है।

प्रदेश महामंत्री जयदीप रावत ने कहा कि कर्मचारियों का मानना है कि जब तक जीपीएफ आधारित पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती तब तक संघर्ष जारी रहेगा। पुरानी पेंशन बहाली के लिए समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।

उन्होंने बताया कि शनिवार को प्रदेश में कार्मिकों की ओर से एक पेड़ पुरानी पेंशन के नाम पर लगाते हुए पर्यावरण को संरक्षित करते हुए अपने भविष्य को सुरक्षित करने का संकल्प लिया गया।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top