
जींद, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । आगामी 19 जुलाई को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के जिला के उपमंडल जुलाना व गांव नंदगढ़ में प्रस्तावित दौरे को लेकर शनिवार को डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जुलाना व नंदगढ़ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जुलाना के विश्राम गृह में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग प्रस्तावित दौरे को लेकर सभी तैयारियां मुक्कमल रखें। इसी दिन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का उनके पैतृक गांव नंदगढ़ में ग्रामीणों के साथ जन्मदिन मनाने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने सबसे पहले जुलाना की अनाज मंडी में बनाए जाने वाले हेलीपैड वाले स्थान का निरीक्षण करके सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उसके बाद अग्रसेन भवन जिसका उद्घाटन प्रस्तावित है, वहां का जायजा लिया। डीसी ने जुलाना की स्वामी गौरक्षानंद गौशाला में पहुंच कर निरीक्षण किया। यहां पर भी मुख्यमंत्री के आगमन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। डीसी ने इसके बाद गांव नंदगढ़ में पहुंच कर स्टेडियम में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर किए जा रहे पुख्ता इंतजामों की फीडबैक ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस कार्यक्रम को देखते हुए गंभीरता से कार्य करें। वाहन की पार्किंग, पेयजल की व्यवस्था तथा अन्य मूलभूत इंतजाम समय रहते पूरे हो जाने चाहिएं। उन्होंने नंदगढ़ स्टेडियम के हॉल में ग्रामीणों से कार्यक्रम के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह, एडीसी विवेक आर्य, कैप्टन योगेश बैरागी, एसडीएम होशियार सिंह, सीईओ जिप अनिल दून, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज, डिप्टी स्पीकर के निजी सचिव मोहित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
