पलवल, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । पलवल जिले के दहलाका गांव में जमीनी विवाद के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान विजय सिंह उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है, जिसने रात अपने कमरे में चुन्नी से फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। इस मामले में मृतक के भाई नरेश कुमार की शिकायत पर गदपुरी थाना पुलिस ने तीन प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विजय सिंह के पास गांव में 4 कनाल कृषि भूमि थी। आरोप है कि 5 मई को जेंदापुर निवासी नरेश, दहलाका निवासी जितेंद्र और चांदपुर निवासी दीपू ने उसे धमकाकर 65 लाख रुपये में जबरन जमीन का एग्रीमेंट करवा लिया। सिर्फ 10 लाख का चेक देकर 5 लाख बाद में देने की बात कही गई, जबकि जमीन की कीमत दो करोड़ रुपये प्रति एकड़ बताई जा रही है। रजिस्ट्री की तारीख 4 अक्टूबर 2025 तय की गई थी।
नरेश कुमार ने बताया कि जब परिजनों ने एग्रीमेंट को लेकर आपत्ति जताई, तो आरोपी विजय पर रजिस्ट्री के लिए दबाव बनाने लगे और उसके साथ गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी तक देने लगे। मानसिक तनाव से ग्रस्त होकर विजय ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। मृतक के भाई ने यह भी बताया कि उन्होंने आरोपियों से बात कर जमीन वापस लेने और सौदा रद्द करने की कोशिश की थी, लेकिन आरोपियों ने न केवल रकम लौटाने से इनकार किया, बल्कि शेष 5 लाख रुपये देने से भी मना कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपी 5-6 हथियारबंद युवकों के साथ मृतक के घर आए और परिवार को जान से मारने व उठाने की धमकी दी। गदपुरी थाना प्रभारी ने शनिवार को बताया कि शिकायत के आधार पर नरेश, जितेंद्र और दीपू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
