
नई दिल्ली, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आम आदमी पार्टी (आआपा) की नेता आतिशी ने शनिवार को नांगली डेयरी की झुग्गियों को तोड़ने के लिए जारी आदेश पर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जहां झुग्गी वहां मकान का वादा किया था लेकिन अब वहां मैदान बना रही है।
आआपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आतिशी ने कहा कि सरकार ने एक और झुग्गी-बस्ती को तोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। मद्रासी कैंप और वजीरपुर के साथ दिल्ली की कई बस्तियों को तोड़ने के बाद अब नांगली डेयरी की झुग्गियों को तोड़ने की तैयारी हो रही है। वहां नोटिस लगा दिए गए हैं और बुलडोजर कभी भी आ सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले नेता झुग्गियों में गए थे। वहां उन्होंने खाना खाया, बच्चों के साथ कैरम खेला और रात भी बिताई। अब चुनाव के बाद सरकार उन्हीं झुग्गियों को तोड़ रही है।
आतिशी ने कहा कि भाजपा ने चुनाव के दौरान ‘जहां झुग्गी-वहां मकान’ का वादा किया था लेकिन सरकार में आते ही उन्होंने झुग्गियों पर बुलडोजर चलवाकर गरीबों को बेघर कर दिया। उन्होंने कहा कि जिन बस्तियों में दिल्ली सरकार ने डीयूएसआईबी के जरिए नाली-शौचालय जैसे कई काम करवाए। अब वहीं भाजपा लोगों को बिना कोई विकल्प दिए तोड़फोड़ कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
