
हरिद्वार, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । एसडीआरएफ टीमों ने दो अलग-अलग घाटों पर डूबते तीन कांवड़ियों का रेस्क्यू कर उन्हें नया जीवन प्रदान किया।
प्रेम नगर आश्रम घाट पर स्नान कर रहा आदर्श (16 वर्ष), पुत्र प्रमोद, निवासी उत्तर प्रदेश अचानक गंगा के तेज बहाव में बह गया। घाट पर तैनात एसडीआरएफ टीम ने बिना समय गंवाए तत्काल रेस्क्यू कर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। रेस्क्यू ऑपरेशन एसडीआरएफ के उप निरीक्षक आशीष त्यागी, एएसआई दीपक मेहता, कांस्टेबल कपिल कुमार, सागर कुमार, नवीन बिष्ट, सुभाष एवं अंकित शामिल रहे।
कांगड़ा घाट पर एसडीआरएफ टीम ने दो कांवरियों को डूबने से बचाया।
पहला युवक रिंकू (32 वर्ष), निवासी करनाल, हरियाणा व दूसरा युवक लोकेंद्र (23 वर्ष), पुत्र सर्वेश, निवासी अमरोहा, उत्तर प्रदेश भी गहरे पानी में बहने लगा।
दोनों को सतर्क जवानों- हेड कॉन्स्टेबल आशिक अली, कांस्टेबल प्रकाश मेहता और नितेश खेतवाल द्वारा रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला गया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
