CRIME

सिरसा: इलेक्ट्रिक व्हीकल डीलरशिप के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला बिहार से गिरफ्तार

ठगी मामले में पकड़ा गया आरोपी।

सिरसा, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने इलेक्ट्रिक व्हीकल डीलरशिप के नाम पर सिरसा के एक व्यक्ति से लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में एक आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया है। साइबर थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया शनिवार को बताया कि सिरसा के गोपाल कागजी से इलेक्ट्रिक वाहन डीलरशिप देने के पर पर करीब पांच लाख 81 हजार रुपये की ठगी की गई। गोपाल कागजी ने पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि उसे ईमेल के जरिये एक व्यक्ति ने इलेक्ट्रिक वाहन डीलरशिप लेने का झासा दिया। उसने आरोपी व्यक्ति द्वारा बताए गए बैंक खातों में पांच लाख 81 हजार रुपये की राशि डाल दी। सिक्योरिटी फीस जमा करने के बाद उपरोक्त व्यक्ति का कोई मैसेस नहीं आया। उसने ईमेल व दिए गए फोन पर उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन बंद था।

गोपाल कागजी को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ तो उसने साइबर थाना में शिकायत दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस शिकायतकर्ता द्वारा बताए गए फोन नंबर व बैंकों खातों के जरिये आरोपी व्यक्ति तक पहुंची। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बिहार के नालंदा निवासी नयन कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर 5 दिन का राहदारी रिमांड प्राप्त किया गया। आरोपी से बरामद मोबाइल, लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरणों की जांच की जा रही है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में लिया जाएगा। पुलिस हिरासत के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी ताकि साइबर ठगी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी प्राप्त कर उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके।

तार चोरी का खुलासा

पुलिस ने निर्माणाधीन एक मकान से 31 बंडल तार चोरी का खुलासा करते हुए तीन नाबालिग युवकों को गिरफ्तार किया है। शहर थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में शिकायतकर्ता नानक चंद की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया था। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो आरोपियों की पहचान हुई, जिन्हें पुलिस ने काबू कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top