Uttrakhand

आपरेशन कालनेमि: 18 फर्जी बाबाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में फर्जी बाबा वेशधारी

हरिद्वार, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शुरू ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत श्यामपुर पुलिस ने कांवड़ मेला क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में चंडीघाट चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर की टीम ने कांवड़ मेला क्षेत्र में गश्त व चेकिंग के दौरान 18 ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जो फर्जी बाबा और सपेरे के वेश में कांवड़ यात्रियों को रोककर तंत्र-मंत्र, जादू-टोना आदि की झांसा देकर भ्रमित कर रहे थे। इन फर्जी बाबाओं की गतिविधियों से मौके पर भीड़ बढ़ रही थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए सभी 18 आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया। श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा का कहना है कि श्रावण कांवड़ मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ‘ऑपरेशन कालनेमी’ के अंतर्गत थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा लगातार सतर्कता बरती जा रही है। आज की गई कार्रवाई उन भेषधारी व्यक्तियों के विरुद्ध थी, जो कांवडि़यों को भ्रमित कर रहे थे और मेला क्षेत्र की शांतिभंग करने की आशंका उत्पन्न कर रहे थे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top