CRIME

किशोरी का निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । शादी का वादा कर किशोरी की निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर पैसे ऐंठने के आरोप में खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम हिमादुल रहमान (30) है। वह उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, चोपड़ा के एक युवक से छह महीने पहले सोशल मीडिया के माध्यम से किशोरी का परिचय हुआ था। पहले युवक ने शादी का वादा करके किशोरी के साथ संबंध बनाए। फिर आरोपित ने किशोरी की निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैलाने की धमकी दी। इस तरह आरोपित ने किशोरी से मोटी रकम भी ऐंठ लिया। बाद में किशोरी ने अपने परिवार के मोबाइल पर अपनी तस्वीर देखी। इसके बाद परिवार की तरफ से खोरीबाड़ी थाने में आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच की और आरोपित युवक को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। किशोरी ने आरोपित के लिए कड़ी सजा की मांग की है। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top