CRIME

पुलिस मुठभेड़ में पांच शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

कठपुला पुल के पास मुठभेड़ के बाद पकड़े गए बदमाशों के साथ पुलिस
कठपुला पुल के पास मुठभेड़ के बाद पकड़े गए बदमाशों के साथ पुलिस

बरेली, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । कैंट थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात कठपुला पुल के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई । एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि उसके चार साथी मौके से दबोचे गए। पकड़े गए पांचों आरोपित शराब चोरी की दो बड़ी वारदातों में वांछित थे।

शुक्रवार देर रात कैंट पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब चोरी के मामले में वांछित पांच बदमाश दो मोटरसाइकिलों से कठपुला पुल के पास जंगल की तरफ से आने वाले हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी शुरू की तो बदमाशों ने जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश रविंद्र, निवासी धनोरा, थाना भमोरा, बरेली के पैर में गोली लगी है। घायल हालत में उसे पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल रविंद्र के अलावा पुलिस ने उसके चार साथियों सियानंद उर्फ श्याम निवासी भमोरा, अवनीश निवासी सेरहा, थाना दातागंज (बदायूं), गुड्डू निवासी तजपुरा, थाना भमोरा और जगतपाल निवासी ढका, थाना विशारतगंज (बरेली) को मौके से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने घटनास्थल से दो तमंचे, दो कारतूस, एक खोखा, चोरी की गई 15 हाफ बोतल अंग्रेजी शराब, एक पेटी देसी शराब और दो बाइक बरामद की हैं। पूछताछ में बदमाशों ने अन्य चोरी की घटनाओं में भी संलिप्तता कुबूल की है। पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी खंगाल रही है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

कैंट थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि मुठभेड़ में पांच शातिर बदमाश गिरफ्तार किए गये हैं। इसमें एक के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान किसी पुलिसकर्मी को कोई चोट नहीं आई है।आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।————–

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

Most Popular

To Top