
शिमला, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला शिमला के कुमारसैन थाना क्षेत्र के अंतर्गत लुहरी पुल के पास सतलुज नदी के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। पुलिस चौकी सैंज से थाना कुमारसैन को शव मिलने की सूचना मिली। इसके बाद थाना कुमारसैन से एएसआई कमल कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस के अनुसार शव लुहरी पुल से करीब 50 मीटर आगे सुन्नी रोड पर सतलुज नदी के किनारे क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। इसकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है। शव की स्थिति को देखते हुए अनुमान है कि यह कई दिनों पुराना हो सकता है। मौके पर पुलिस ने शव की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करवाई ताकि पहचान और जांच में मदद मिल सके।
शव को सतलुज नदी के किनारे से निकाल कर शव विच्छेदन (पोस्टमार्टम) के लिए सिविल अस्पताल कुमारसैन के शव गृह में रखा गया है। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम आज कराया जाएगा। मौत के कारणों और शव की पहचान में मदद मिल सके।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि किसी के परिजन या परिचित कई दिनों से लापता हैं तो वह थाना कुमारसैन से संपर्क करें ताकि शव की पहचान की जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
