Jammu & Kashmir

रामबन सड़क दुर्घटना में घायल एक और व्यक्ति ने एसकेआईएमएस अस्पताल में दम तोड़ा

श्रीनगर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । रामबन सड़क दुर्घटना में घायल एक और व्यक्ति ने शनिवार सुबह श्रीनगर के एसकेआईएमएस अस्पताल में दम तोड़ दिया जिससे मृतकों की कुल संख्या पाँच हो गई है।

यह दुखद दुर्घटना शुक्रवार को तब हुई जब रामबन ज़िले के उखराल पोगल परिस्तान तहसील में एक टाटा सूमो वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया।

यह दुर्घटना उखराल तहसील के परिस्तान क्षेत्र में मदीना मस्जिद पहाड़ी के पास सीनाबाटी लिंक रोड पर हुई जहाँ वाहन सड़क से लगभग 600 फीट नीचे लुढ़क गया।

उखराल के बीएमओ डॉ. अब्दुल रहमान ने बताया कि कुल छह घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उखराल ले जाया गया और उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उखराल में प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों को एसडीएच बनिहाल रेफर कर दिया गया जहाँ एक और घायल की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या तीन हो गई। बाद में जीएमसी अनंतनाग ले जाते समय एक और घायल ने दम तोड़ दिया।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top