Chhattisgarh

कोरबा : नाबालिग से अनाचार के आरोपित को बालको पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा : नाबालिक से अनाचार: पूर्व में हत्या के मामले में जेल जा चुके आरोपी को बालको पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा/बालको, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना बालकोनगर अंतर्गत एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग के साथ अनाचार की घटना हुई है। पीड़ित के परिजनों की रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बालको पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना बालको थाना क्षेत्र की है, जहां आरोपित ने लगभग 11 वर्षीय नाबालिग को बहला फुसलाकर घटना को अंजाम दिया है। आरोपित की पहचान सरना सिंकू (26) निवासी मुंडा मोहल्ला, लालघाट थाना बालकों के रूप में की गई है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश में थाना प्रभारी बालकों अभिवकांत सिंह द्वारा आरोपी के विरुद्ध धारा 115 (2), 65(2) बीएनएस तथा पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। आरोपित को गिरफ्तार कर आज शनिवार काे न्यायालय में पेश किया गया है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित पूर्व में भी अपने पुत्र के हत्या के मामले में जेल जा चुका है। अदालत से मिली जमानत पर वह बाहर आया हुआ था, इस दौरान उसने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top