मोरीगांव (असम), 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । मोरीगांव जिला पुलिस ने बेलोगुरी थाना की सहायता से एक सफल अभियान चलाते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी शुक्रवार रात उलूबाड़ी तीनियाली इलाके से की गई।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान मैराबारी निवासी रब्बुल इस्लाम और लाहोरिघाट के काठोनी निवासी सुभाष दास के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से कुल 5.75 किलोग्राम गांजा, दो मोबाइल फोन और एक बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल (एएस-13ए-4991) जब्त की है।
फिलहाल बेलोगुरी पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है ताकि तस्करी के नेटवर्क से जुड़ी और जानकारी हासिल की जा सके।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
