Madhya Pradesh

मप्र के दो मुक्केबाज खिलाड़ियों का यू-22 नेशनल कैंप के लिए चयन, खेल मंत्री ने दी शुभकामनाएं

मप्र के दो मुक्केबाज खिलाड़ियों का यू-22 नेशनल कैंप के लिए चयन

भोपाल, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दो उभरते मुक्केबाज़ों मलिका 48 किग्रा वर्ग एवं अमन 90 किग्रा वर्ग का चयन अंडर-22 राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है। यह प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार से आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट (एएसआई) पुणे में शुरू हुआ, जो कि आगामी 30 जुलाई तक चलेगा। मध्य प्रदेश के इन होनहार खिलाड़ियों के चयन पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

मंत्री सारंग ने शुक्रवार को कहा कि मलिका और अमन जैसे युवा खिलाड़ियों का नेशनल कैंप में चयन प्रदेश के लिए गर्व की बात है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि ये दोनों खिलाड़ी आने वाले समय में देश के लिए पदक जीतेंगे और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। पुणे में आयोजित यह प्रशिक्षण शिविर न केवल उन्हें तकनीकी दृष्टि से सशक्त बनाएगा, बल्कि आगामी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स की तैयारी के लिए भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top