Jharkhand

देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में कांवरियों की उमड़ी भीड़

देवघर के मुख्य मंदिर की तस्वीर

देवघर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन मास के पहले दिन शुक्रवार से विश्वप्रसिद्ध देवघर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम में कांवरियों की भीड़ उमड़ने लगी है। सुल्तानगंज स्थित उत्तर वाहिनी गंगा का जल लेकर कांवरिये लगभग 110 किलोमीटर की कठिन यात्रा कर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई।

वहीं सावन माह को देखते हुए मंदिर प्रांगण से लेकर पूरे रूट लाइन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पहले दिन ही बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। तड़के सुबह से ही मेला की सारी गतिविधियों की मॉनिटरिंग खुद जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अजित पीटर डुंगडुंग कर रहे हैं। सावन के पहले दिन ही बाबा नगरी भगवा मय हो गई। बाबा मंदिर में आस्था का जनसैलाब उमड़ना शुरू हो गया है। सभी श्रद्धालु कतारबद्ध होकर सुलभ जलार्पण कर रहे हैं। पहले दिन से बाबा मंदिर में अरघा सिस्टम से जलार्पण हो रहा है।

मांस- मछली, मुर्गा और अंडा पर नौ अगस्त तक पूरी तरह से रोक

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध सावन मेला में देश-विदेश से लाखों कांवरियां श्रद्धा और पवित्रता से सात्विक भोजन को शुभ मानते हुए सेवन कर बाबा बैद्यनाथधाम पूजा अर्चना करने आते हैं।

मेला की संस्कृति और परम्पराओं को ध्यान में रखते हुए सावन माह में देवघर शहर में मांस,मछली, मुर्गा, अंडा की बिक्री से कांवरियों एवं श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना ठेस पहुंचने से इनकार नहीं किया जा सकता है। इससे विधि-व्यवस्था एवं शांति-व्यवस्था भंग होने की प्रबल आशंका है। ऐसे में अनुमंडल पदाधिकारी-सह-अनुमंडल दण्डाधिकारी की ओर से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-1630) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए देवघर शहरी क्षेत्रान्तर्गत सहित कांवरियों मार्ग में मांस,मछली,मुर्गा, अंडा की बिक्री करने पर शुक्रवार से नौ अगस्त तक पूर्णतः रोक लगाया जाता है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top