सिरसा, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिरसा जिला के गांव रामपुरा बिश्रोइयां के गौशाला में चारा काटने वाली मशीन की चपेट में आने से एक चार वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। बच्चे को तुरंत डबवाली के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आसपास के लोगों ने बताया कि घटना इतनी हृदयविदारक थी कि बच्चे का शरीर जगह-जगह से कुतर गया और गर्दन बुरी तरह कट गई। मृतक बच्चा बिहार के दरंभंगा निवासी बेरचंद का बेटा था जो कि गौशाला में मजदूरी का काम करता है।
जानकारी के अनुसार गौशाला में शुक्रवार शाम 4 बजे गोवंश के लिए हरे चारे के लिए ट्रैक्टर ऑपरेटेड कटर मशीन से हरा चारा काटने में मजदूर बेरचंद और उसका रिश्तेदार संचित लगे हुए थे। चारा काटने का काम पूरा होने पर मजदूर कमरे में चला गया।
इसी दौरान पीछे आ रही महिला ने देखा कि बच्चा अंकित मशीन के पट्टे (बेल्ट) में जा पहुंचा और जब तक संचित ने ट्रैक्टर बंद किया तब तक बच्चे की मशीन में कटने से मौत हो गई। बाद में गौशाला कमेटी प्रधान राजेंद्र स्वामी व सरपंच डिंपल और कार्यवाहक सरपंच कुलविंदर सिंह तथा अन्य ग्रामीण और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक बच्चे का आधा शरीर निकालकर डबवाली अस्पताल में पहुंचाया।
गोरीवाला पुलिस ने मृतक बच्चे के पिता के बयान दर्ज कर इत्तेफाकिया कार्रवाई की है। पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सुपुर्द किया। मजदूर परिवारं ने ग्रामीणों और गौशाला कमेटी के साथ गांव रामपुरा बिश्नोईया के शमशान घाट में बच्चे का अंतिम संस्कार किया ।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
