मुरादाबाद, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद महानगर के थाना मझोला क्षेत्र में 15 साल की किशोरी को नशीला पदार्थ पिलाकर आरोपित युवक ने दुष्कर्म किया। इस घटना में एक महिला ने आरोपित का सहयोग किया। सिविल लाइंस सर्किल के क्षेत्राधिकारी ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने शुक्रवार को मामले में पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता की मां ने दर्ज कराए केस में आरोप लगाते हुए बताया कि 14 फरवरी 2024 की शाम करीब पांच बजे थाना मझोला क्षेत्र के एकता कॉलोनी निवासी शिवम ने पिंकी नाम की महिला की मदद से उसकी बेटी को अपने घर बुला लिया। आरोप है कि आरोपित ने पीड़िता को नशीला पदार्थ पिला दिया। वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। होश में आने पर पीड़िता निर्वस्त्र थी। पीड़िता ने पूछताछ की तो आरोपित शिवम और पिंकी ने उसे धमकाया कि अगर वह कहीं शिकायत करेगी तो उसकी जिंदगी खराब कर दी जाएगी। इसके बाद से आरोपित ने किशोरी को कई बार ब्लैकमेल किया। पीड़िता की मां न इसकी शिकायत पुलिस से की लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। इसके बाद महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल से शिकायत की और कार्रवाई की मांग की थी।
सिविल लाइंस सर्किल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर मामले में एक युवक और एक महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच शुरू कर दी है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
