CRIME

गांजा तस्करी करते ओडिशा के दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

गांजा तस्कर गिरफ्तार

रायपुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिविल लाईन थाना अंतर्गत पंडरी मटन मार्केट अंडरब्रि‍ज के पास शुक्रवार काे ओडिशा के दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार क‍िया गया। गिरफ्तार आरोप‍ितों में मधुसुदन दुर्गा और बेनूधर नायक निवासी ग्राम फाफसी कालाहांडी ओडिशा है। आरोपितों के कब्जे से कुल 9 किलो 500 ग्राम गांजा जब्‍त किया गया है। जब्त गांंजे की कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई। आरोपितों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 312/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध किया गया पंजीबद्ध है ।

—————

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top