RAJASTHAN

राजस्थान के चार शहरों में आयोजित होगा 16वां रोजगार मेला, जयपुर में केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

प्रदर्शनी में कपड़ों पर हैंड प्रिंटिंग करते पीएम।

जयपुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 जुलाई को देशभर के 51 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी का तोहफा देने जा रहे हैं। शनिवार सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 16वें रोजगार मेले में नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे और उन्हें संबोधित भी करेंगे। यह आयोजन देश के 47 स्थानों पर एक साथ आयोजित होगा, जिसमें राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और अजमेर शामिल हैं।

राजस्थान में कुल 742 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे, जिनमें से केवल रेलवे के ही 585 अभ्यर्थी हैं। इनमें 294 को प्रत्यक्ष रूप से और 291 को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।

इसके अलावा, डाक विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उच्च शिक्षा, सांस्कृतिक मंत्रालय, गृह मंत्रालय, वित्त व पुलिस विभागों में भी भर्ती हुई है। जयपुर में यह कार्यक्रम कांस्टिट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान विधायक नगर लालकोठी में आयोजित होगा। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में सांसद राव राजेन्द्र सिंह, विधायक गोपाल शर्मा और महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति के साथ-साथ ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ ऑनलाइन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम से सरकारी कार्य प्रणाली को समझने का अवसर भी मिलेगा। यह पहल सरकारी सेवा में दक्षता और उत्तरदायित्व की भावना को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया अहम कदम माना जा रहा है।

रेलवे के पीआरओ ने बताया कि रोजगार मेला प्रधानमंत्री मोदी की उस सोच का हिस्सा है, जिसमें युवाओं को आत्मनिर्भर और राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनाने पर जोर है। यह आयोजन सिर्फ नियुक्ति पत्र वितरित करने तक सीमित नहीं है, बल्कि देश के भविष्य को नई दिशा देने का माध्यम भी है।

रेलवे, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत कई विभागों में नियुक्ति

इस बार जिन विभागों में भर्ती हुई है उनमें रेलवे के तकनीकी पदों जैसे संकेत एवं दूरसंचार, यांत्रिक, इंजीनियरिंग, बिजली, वर्कशॉप इत्यादि से लेकर केंद्रीय मंत्रालयों के प्रशासनिक व तकनीकी पद शामिल हैं। रोजगार मेलों की श्रृंखला ने हजारों युवाओं को सरकारी सेवा में अवसर दिया है और भविष्य में यह सिलसिला और भी सशक्त रूप में जारी रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top