RAJASTHAN

देवनानी ने पीठाधीश्वर श्यामशरण देवाचार्य श्रीजी का किया अभिनन्‍दन

देवनानी ने पीठाधीश्वर श्यामशरण देवाचार्य  श्रीजी का किया अभिनन्‍दन

जयपुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी शुक्रवार को अजमेर स्थित

निम्बार्क तीर्थ पहुंचें। देवनानी ने आचार्य पीठाधीशवर श्यामशरण देवाचार्य ‘श्रीजी’ का अभिनन्‍दन किया।

देवनानी ने अखिल भारतीय निम्बार्काचार्य पीठ, निम्बार्क तीर्थ के पीठाधीश्वर श्यामशरण देवाचार्य श्रीजी महाराज से आशीवार्द भी प्राप्त किया। निम्बार्क पीठ अनादि काल से वेदों, संस्कृत और भगवद्भक्ति का प्रकाश चारों ओर फैला रही है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top