Madhya Pradesh

सुबह से लगे किसानों को नहीं मिली खाद तो मंडी में लगाया जाम

सुबह से लगे किसानों को नहीं मिली खाद तो मंडी में लगाया जाम

दतिया, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । खाद की समस्या को लेकर शुक्रवार को दतिया मंडी के सामने किसानों ने जाम लगा दिया। जिससे मंडी के सामने दोनों तरफ की सड़को पर आने-जाने बालों को परेशान होना पड़ा। जिसकी सूचना पर सिविल लाइन थाना प्रभारी सुनील बनोरिया मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्या को सुना और जाम कर रहे हैं किसानों को समझाया जिसके बाद किसानों ने जाम खोला ।

किसानों का कहना है कि वह सुबह से भूखे पेट खाद के लिए लाइन में लगे हुए है वही खाद लाने के लिए दो दो हजार रुपए के का ट्रैक्टर किराए पर लाये है लेकिन हमको खाद को लेकर परेशान किया जा रहा है, कर्मचारी सर्वर न होने की बात कह रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top