इटानगर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । अरुणाचल प्रदेश की राजधानी परिसर नाहरलागुन पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए आज बांदेरदेवा में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 27.72 ग्राम संदिग्ध ड्रग्स जब्त की।
नाहरलागुन पुलिस अधीक्षक न्येलाम नेगा ने बताया कि एसडीपीओ नाहरलागुन ऋषि लोंगडो के नेतृत्व में एसआई कोज टाडा के नेतृत्व में बंदेरदेवा पुलिस ने आज बंदेरदेवा के अंतर्गत निया कॉलोनी के पास एक ड्रग्स ट्रांजिट ऑपरेशन को सफलतापूर्वक रोका और टीम ने दो साबुनदानी और चार शीशियों में भरे 27.72 ग्राम संदिग्ध एनडीपीएस पदार्थ बरामद किए।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान असम के नगांव जिला निवासी अजहर हुसैन (23) और इस्माइल हॉग (30) के रूप में हुई है। बंदरदेवा पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसपी ने बताया है कि पुलिस नशीली दवाओं के खतरे से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है और जनता से नशा मुक्त समाज के लिए सहयोग करने का आग्रह करती है।
(Udaipur Kiran) / तागू निन्गी
