RAJASTHAN

सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर ग्रेटर निगम एक्शन मोड़ में

निगम

जयपुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर ग्रेटर निगम एक्शन मोड़ में है। निगम प्रशासन आमजन और दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग में न लेने को लेकर समझाश करने के साथ कार्रवाई भी कर रही है। शुक्रवार को मालवीय नगर जोन में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए जागरूक किया गया तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। मालवीय नगर जोन उपायुक्त प्रियवत चारण के नेतृत्व में टीम ने क्षेत्र की प्रत्येक दुकान पर जाकर व्यापारियों को समझाइश दी एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक जिम्मेदार भूमिका निभाने का आग्रह किया। उपायुक्त चारण ने दुकानदारों से आग्रह किया कि वे अपने ग्राहकों के लिए दुकानों के बाहर डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखें, ताकि क्षेत्र में स्वच्छता बनी रहे और प्लास्टिक कचरे का उचित निपटान हो सके।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top