RAJASTHAN

पशुपालन मंत्री ने शहीद पायलट को अर्पित की श्रद्धाजंलि

जाेराराम

जयपुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने शुक्रवार को सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के खिवांदी गांव में शहीद ऋषिराज सिंह देवड़ा के घर पहुंचे। उन्होंने शहीद ऋषिराज सिंह को श्रद्धांजलि दी और परिजनों को इस दुख की घड़ी में ढांढ़स बंधाया। उन्होंने कहा कि ऋषिराज सिंह देवड़ा सरल, कर्तव्यनिष्ठ और संस्कारवान व्यक्तित्व के धनी थे, उन्होंने अपने परिवार को सेवा और मूल्यों की भावना से ओतप्रोत किया। उनका जीवन लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी उनके साथ थे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top