
धेमाजी (असम), 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । धेमाजी में कृषि विभाग के अभियंत्रण शाखा कार्यालय के सामने किसानों ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों किसान अपनी जायज़ मांगों के समर्थन में एकत्रित होकर नारेबाज़ी करते हुए विरोध-स्थल को आंदोलन स्थल में तब्दील कर दिया।
यह विरोध प्रदर्शन भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में आयोजित किया गया। प्रदर्शन में शामिल दो सौ से अधिक किसानों ने कार्यालय परिसर को श्लोगनों से गूंजायमान कर दिया। पत्रकारों से बातचीत में किसानों ने आरोप लगाया कि लाभार्थियों के चयन में भारी अनियमितताएं हुई हैं, जिससे वे निराश होकर प्रदर्शन के लिए बाध्य हुए हैं।
प्रदर्शनकारी किसानों ने सरकार से मांग की कि उन्हें उनका हक़ तत्काल दिया जाए और उनकी सभी जायज़ मांगों को स्वीकार किया जाए।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
