RAJASTHAN

500 से अधिक निजी और रोडवेज बसें हीरापुरा बस स्टेंड से होगी संचालित

रोडवेज Roadways

जयपुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । अजमेर रोड से चलने वाली निजी और रोडवेज बसों को हीरापुरा बस स्टैंड से चलाने को लेकर शुक्रवार को आरटीओ प्रथम कार्यालय झालाना में बैठक का आयोजन किया गया।

आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एडीसीपी ट्रैफिक राजेंद्र कुमार,जेसीटीसीएल एवं बीएसआरटीसी के पदाधिकारियों सहित कॉंट्रैक्ट कैरिज,स्टेज कैरिज और बस यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी पदाधिकारियों को बसों के हीरापुरा बस स्टैंड से चलाने पर सहमति दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार हीरापुरा बस स्टैंड से 500 से अधिक बसों का संचालन किया जाएगा। इसमें 160 रोडवेज, 30 लोक परिवहन, 20 स्टेज कैरिज और 300 से अधिक बसे कॉन्ट्रेक्ट कैरिज की बसे होगी। यहां पर बसों को रात्रि में रुकने के लिए पार्किंग सहित अन्य सुविधाएं दी जाएगी। हीरापुरा बस स्टैंड पर सभी प्रकार की श्रेणी की बसों के लिए टिकट आरक्षण विंडो खुलेंगे। जेसीटीसीएल की चार मार्ग पर चलने वाली 17 बसें हीरापुरा से यात्रियों को लाने व ले जाने के लिए संचालित होगी। वहीं यात्री सुविधा के लिए 100 से ज्यादा मिनी बसों, 500 टैम्पा सहित अन्य संसाधन लगाए जाएंंगे। इन बसों का संचालन एक अगस्त से किया जाएगा। इसकों लेकर परिवहन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि हीरापुरा बस स्टैंड को सक्रिय करने और अजमेर रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम करने के उद्देश्य से ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। अजमेर रोड पर संचालित सभी निजी और रोडवेज की बसों को अब नए स्टैंड से संचालित किया जाएगा। हीरापुरा बस स्टैंड पर यात्री सुविधा, पार्किंग, ऑटो स्टैंड, लोकल कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं भी तैयार की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top