रामबन, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । एसएसपी रामबन कुलबीर सिंह-जेकेपीएस के निर्देशन में रामबन पुलिस द्वारा आज पीएम राजकीय बालिका उच्च विद्यालय बटोटे में महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके कानूनी अधिकारों व उपलब्ध सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से चल रही पहल भरोसा के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन पुलिस स्टेशन बटोटे की महिला पीएसआई तानिया शर्मा और महिला पीएसआई काजल शर्मा ने किया जिन्होंने भाग लेने वाली महिलाओं को घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, साइबर अपराध और दहेज संबंधी अपराधों जैसे गंभीर मुद्दों पर जागरूक किया। सत्र प्रतिभागियों को कानूनी उपायों, हेल्पलाइन और पुलिस स्टेशन में महिला हेल्प डेस्क के कामकाज के बारे में शिक्षित करने पर केंद्रित थे।
कार्यक्रम के दौरान महिला पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं के साथ एक खुले, आकर्षक और आत्मविश्वास से भरे माहौल में बातचीत की और उन्हें किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार के खिलाफ बोलने और अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों को समझने के लिए प्रोत्साहित किया।
भरोसा पहल महिलाओं के लिए एक सुरक्षित, जागरूक और सशक्त समुदाय बनाने की दिशा में रामबन पुलिस की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है। महिलाओं और लड़कियों में आत्मविश्वास और सुरक्षा की भावना जगाने के लिए पूरे ज़िले में ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उन्हें हर परिस्थिति में पुलिस का सहयोग प्राप्त हो।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
