Haryana

सब्जी मंडी बहादुरगढ़ के दुकानदारों की हड़ताल समाप्त

सब्जी मंडी बहादुरगढ़ में हड़ताल समाप्त करने की घोषणा करते संजीव सैनी।

झज्जर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे सब्जी मंडी बहादुरगढ़ के पंजीकृत सब्जी विक्रेताओं ने नौ जुलाई से चल रही अपनी हड़ताल शुक्रवार दोपहर बाद समाप्त कर दी। भाजपा लाभार्थी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संजीव सैनी की मध्यस्थता के बाद सब्जी विक्रेताओं ने अपनी हड़ताल को वापस ले लिया। हड़ताल खत्म होने की घोषणा के साथ ही दुकानदारों ने अपनी दुकान खोलने की तैयारी शुरू कर दी। लेकिन आधे से अधिक दुकानदार शनिवार से ही दुकान खोलेंगे।

सब्जी मंडी में धरने पर पहुंचे भाजपा लाभार्थी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संजीव सैनी ने सब्जी विक्रेताओं को उनकी सभी मांगें सरकार से पूरी करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग को आवश्यक लाभ पहुंचाने के लिए कृत संकल्प है और सब्जी विक्रेताओं की जो मांगे हैं उन्हें सरकार के समक्ष रखा गया है जिन्हें जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार प्रदेश में निरंतर विकास कार्य कर रही है और भाजपा सरकार का एकमात्र उद्देश्य है कि सभी वर्गों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाएं मिलें। इसके लिए सरकार अनेक योजनाएं चल रही है जिसके तहत प्रत्येक वर्ग सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर उठा पा रहा है।

बता दें कि नौ जुलाई से पंजीकृत सब्जी विक्रेता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे। उनकी मांग है कि सब्जी विक्रेताओं को मंडी में सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। साफ सफाई की व्यवस्था हो, पानी निकासी की व्यवस्था की जाए, लाइसेंस रिन्यू किए जाएं और जिनके लाइसेंस रद्द किए गए हैं उन्हें दोबारा बहाल किया जाए। अब सब्जी विक्रेताओं ने भाजपा लाभार्थी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संजीव सैनी के आश्वासन के बाद मंडल महामंत्री आशु सैनी और तेजू प्रधान, रणबीर सैनी, मदन सैनी, मशाखोर सब्जी विक्रेता संगठन के उपाध्यक्ष बलवान और अध्यक्ष प्रदीप दलाल की सहमति से के बाद धरना समाप्त कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top