Bihar

बिजली के करंट की चपेट में आने से मवेशी की मौत के बाद लाेगाें ने किया सड़क जाम

घटनाक्रम से आक्रोशित सड़क जाम करते ग्रामीण

नालंदा, बिहारशरीफ 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिलाव-मैजरा पथ पर शुक्रवार की सुबह कटहैन पुल के पास करंट की चपेट में आने से दुधारु पशु की मौत हो गई। हादसे से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया। वहीं ग्रामीण बिजली विभाग व एक निजी शिक्षण संस्थान पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजा की मांग करने लगे। हंगामा की सूचना पाकर थानाध्यक्ष इरफान खां मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाकर जाम हटाया।

पशुपालक मोतिया बिगहा निवासी संटू यादव ने बताया कि घटना में उनका हजारों का नुकसान हो गया। ग्रामीण सुरेन्द्र यादव ने बताया कि घटनास्थल के पास निजी शिक्षण संस्थान है। वहां 11 हजार वोल्ट बिजली का तार गया है। यह जमीन से मात्र दो-तीन फीट उपर झूल रहा है। बिजली विभाग के साथ संस्थान के निदेशक से भी इसे ठीक करने की गुहार लगायी गयी थी। दो महीने बाद भी तार को ऊपर नहीं किया गया है।

शुक्रवार की सुबहमवेशी चरते-चरते यहां पहुंच गया और तार के सम्पर्क में आ गया और मौके पर ही उसकी करंट लगने से मौत हो गई। पीड़ित संटू ने बताया कि वह दूध बेचकर हीं परिवार का गुजारा कर रहे थे।

थानाध्यक्ष ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के लिए कहा गया है। बिजली विभाग के जेई कासिम रेड्डी ने बताया कि पीड़ित को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top