सिरसा, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के गांव नेजियाखेड़ा के निकट सिरसा-भादरा मार्ग पर शुक्रवार को कार की टक्कर से बाइकसवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पंजाब के जिला मोगा निवासी काला सिंह और जगराज सिंह बाइक से सिरसा से भादरा की ओर जा रहे थे। गांव नेजियाखेड़ा के पास सामने से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए।पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया
लेकिन डॉक्टर ने काला सिंह को मृत घोषित कर दिया। घायल जगराज सिंह भी गंभीर अवस्था में सिरसा के नागरिक अस्पताल सिरसा में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद कार चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर चौपटा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
