Bihar

पंजाब नैशनल बैंक द्वारा कृषि आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन,जीविका दीदियों को मिला प्रोत्साहन

पीएनबी

सहरसा, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

पंजाब नैशनल बैंक, मंडल कार्यालय, भागलपुर द्वारा किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में सहायता प्रदान करने के लिए शुक्रवार को प्रेक्षागृह सहरसा में कृषि प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कृषि प्रसार कार्यक्रम का विधिवत उदघटना मुख्य अतिथि अनिल कुमार, परियोजना प्रबंधक (राज्य) कृषि, जीविका राज कुमार, एलडीएम, सहरसा एवं शैलेश कुमार मिश्रा, मंडल प्रमुख, पंजाब नैशनल बैंक, मंडल कार्यालय, भागलपुर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस कृषि प्रसार कार्यक्रम में विभिन्न स्वयं सहायता समूह से जुडी जीविका दीदीयों ने अपने अनुभव साझा की। साथ ही, जीविका दीदियों द्वारा उपस्थित बैंक के मौजू‌दा एवं संभावित ग्राहकों को जीविका के महत्त्व को समझा गया। मुख्य अथिति के रूप में पधारें अनिल कुमार ने पंजाब नैशनल बैंक के इस पहल की सराहना की।

एलडीएम राज कुमार ने अपने संबोधन में कहा की जीविका दीदियों ने आज यह बता दिया है कि गाँव की महिलाएं केवल अपने घर की चाहरदीवारी तक सीमित नहीं है बल्कि वे स्वयं सहायता समूह से जुड़ कर लघु उ‌द्योग स्थापित कर देश के विकास में योगदान दे रही है। साथ ही, उन्होंने सभी को बिचौलियों सावधान रहने की भी हिदायत दी। मंडल प्रमुख शैलेश कुमार मिश्रा द्वारा स्वयं सहायता समूह एवं कृषि अवसंरचना कोष से सम्बंधित जानकारी ग्राहकों को दी गई।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top