जम्मू, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू पुलिस ने ऑपरेशन कामधेनु के तहत गोवंश तस्करी पर अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए नगरोटा उप-मंडल में तस्करी के चार प्रयासों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया, 51 गोवंश बचाए और चार वाहन जब्त किए।
यह कार्रवाई खानपुर नगरोटा में गोवंश तस्करों द्वारा इस्तेमाल किए गए स्थायी ढांचों को हाल ही में ध्वस्त किए जाने के बाद की गई है। पुलिस चौकी सिधरा और पुलिस चौकी मनवाल की पुलिस टीमों ने एक समन्वित अभियान चलाया जिसके परिणामस्वरूप ये बरामदगी हुई।
जब्त किए गए वाहन और बचाए गए गोवंश में महिंद्रा पिकअप जेके 19ए/1584 जिसमे 04 गोवंश बचाए गए। चालक मोहम्मद इकबाल, पुत्र नजीर हुसैन, निवासी जोरा फार्म, आर.एस. पुरा, को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
टाटा इको JK02सीए/3610 में से 04 गोवंश बचाए गए जबकि चालक तालिब हुसैन पुत्र सैफ अली, निवासी न्यू बीएसएफ कैंप आर.एस. पुरा, को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया
ट्रक JK02सीक्यूं-1123 में 35 गोवंश बचाए गए। जबकि चालक मौके से फरार हो गया।
टाटा मोबाइल JK14जे-1971 में से 08 गोवंश बचाए गए। चालक भी मौके से फरार हो गया।
अभियान के दौरान कुल 51 गोवंश बचाए गए और चार वाहन जब्त किए गए।
इन घटनाओं के संबंध में नगरोटा पुलिस स्टेशन में धारा 223 बीएनएस और 11 पीसीए अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी संख्या 151/2025, 152/2025 और 153/2025 तथा झज्जर कोटली पुलिस स्टेशन में धारा 223 बीएनएस और 11 पीसीए अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी संख्या 83/2025। दर्ज की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
