RAJASTHAN

जयपुर में शनिवार को जुटेंगे राज्यभर से दो सौ सीए

राजधानी जयपुर में शनिवार को  जुटेंगे राज्यभर से दो सौ सीए

जयपुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस कमेटी सीए सेल की प्रदेश कार्यकारिणी की प्रथम राज्य स्तरीय बैठक शनिवार को आरएएस क्लब जयपुर में आयोजित की जा रही है। जिसमें पूरे राजस्थान से दो सौ सीए शामिल होंगे।

सीए प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष सीए नितिन व्यास ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, गेस्ट ऑफ ऑनर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, विशिष्ट अतिथि विधायक रफीक खान व श्री प्रशांत सहदेव शर्मा एवं संगठन महासचिव ललित तूनवाल होगे।

सीए प्रकोष्ठ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष (सीए) नितिन व्यास ने बताया कि कार्यक्रम में सीए सेल के उद्देश्य एवं कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत चर्चा होगी। देश एवं प्रदेश के आर्थिक एवं वित्तीय नीतियों के विषयों पर विचार प्रकट किये जायेंगे एवं वरिष्ठ सीए का सम्मान भी किया जायेगा।

साथ ही राज्य सरकार के विभिन्न विभाग,उपक्रम,निगम,बोर्ड, आयोग एवं सहकारी समिति की ऑडिट प्रणाली व ऑडिट फीस के संबंध में भी चर्चा की जायेगी। अभी तक प्रदेश कार्यकारिणी में 07 प्रदेश उपाध्यक्ष, 07 प्रदेश महासचिव, 25 प्रदेश सचिव एवं 47 जिला अध्यक्ष घोषित किये जा चुके हैं। साथ ही 11 प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भी घोषित किये जा चुके हैं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top