Haryana

सिरसा: प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम के तहत जिला में 173 पेड़ों की पहचान

सिरसा, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिरसा जिला में प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम के तहत 173 पेड़ों की पहचान की गई है। वन विभाग की जिला स्तरीय कमेटी ने सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों पर सही पाया है। जिला वन मंडल अधिकारी सतीश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम चलाई जा रही है। राज्य सरकार ने पहले 2750 रुपये प्रति पेड़ प्रति वर्ष देने का फैसला किया था। 75 वर्ष से अधिक आयु के इन पेड़ों को अब तीन हजार रुपये सालाना दिए जाने का निर्णय लागू हो चुका है। यदि पेड़ किसी विभाग की जमीन पर है तो उसकी राशि जारी नहीं होती और यदि पेड़ निजी संपत्ति या पंचायती जमीन पर है तो पेंशन स्कीम के तहत राशि जारी की जा रही है। वन विभाग ने बड़े पेड़ों को चिन्हित करने के लिए फिर से सर्वे किया था, जिसमें नए 173 पेड़ों की पहचान हुई है जबकि 286 पहले ही चिन्हित किए जा चुके हैं।

जिला वन मंडल अधिकारी ने बताया कि सभी पेड़ों की सूचना खंड पंचायत कार्यालय, वन राजिक अधिकारी, सिरसा, डबवाली, रानियां, कालांवाली तथा जिला स्तर पर भी उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति इस सूची को देख सकता है और यदि किसी को कोई आपत्ति है तो दर्ज करवा सकता है। उन्होंने आमजन से आह्वïन किया कि वे धरती को हराभरा बनाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनकी संभाल भी खुद करें। पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पेड़ लगाए जाने बहुत जरूरी है। यह हर व्यक्ति का दायित्व है कि वह कम से कम हर वर्ष एक पेड़ जरूर लगाए। उन्होंने कहा कि प्रदूषण बढ़ रहा है, इसलिए हमें जागरूक होकर पौधारोपण करने के साथ ही देखभाल की जिम्मेवारी भी उठानी होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top