Uttar Pradesh

अभाविप ने कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की

खिलाडी अपनी प्रतिभा दिखाते हुए

मथुरा, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 77वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक कार्यक्रमों के अंतर्गत शुक्रवार को परमेश्वरी धानुका देवी सरस्वती विद्या मंदिर वृंदावन में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आगरा विभाग संयोजक दीपक कश्यप ने प्रतिभागियों को अभाविप के इतिहास से परिचित कराते हुए कहा कि विद्यार्थी कल का नहीं आज का नागरिक है। उन्होंने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने में युवा पीढ़ी रीढ़ की हड्डी की भूमिका निभा रही है। कबड्डी प्रतियोगियों में प्रवीन चौधरी की कप्तानी में धानुका बुल्स विजेता और धानुका स्टीलर्स उपविजेता रहीं, जिन्हें मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।

इससे पूर्व मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर अतिथियों ने संयुक्त रूप से पुष्पार्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन नगर सहमंत्री राज गोपाल पांडे एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रांत सह मीडिया संयोजक नयन शर्मा ने किया।

इस अवसर पर जिला संयोजक शिवा गौतम, लव शर्मा, विद्यालय प्रबंधक शिवेंद्र गौतम, प्रधानाचार्य विपिन कुमार शर्मा, दीपक शर्मा, प्रिया दास, अंशुल चौधरी, कमलकांत चौधरी, रवि चौधरी, नवनीत गोधर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।————-

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Most Popular

To Top