
श्रीनगर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने शुक्रवार को पार्टी के संस्थापक शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की पत्नी अकबर जहाँ को उनकी 25वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
एनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला समेत पार्टी नेतृत्व ने शहर के हजरतबल इलाके में स्थित अकबर जहाँ की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। कई पार्टी नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता अकबर जहाँ को श्रद्धांजलि देने के लिए समाधि पर एकत्रित हुए।
पार्टी नेताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए विशेष प्रार्थना करते हुए फातेहा पढ़ी और जम्मू-कश्मीर में उनके योगदान की सराहना की। वह दो बार सांसद भी रह चुकी थीं।
उन्होंने 1977-79 तक श्रीनगर और 1984-89 तक अनंतनाग से सांसद के रूप में कार्य किया। अकबर जहाँ का 11 जुलाई, 2000 को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
वह पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की माँ और वर्तमान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की दादी थीं।
उनके पति शेख अब्दुल्ला ने नेशनल कॉन्फ्रेंस की स्थापना की और 1948-53 तक जम्मू-कश्मीर के प्रधानमंत्री भी रहे, इस पद को बाद में मुख्यमंत्री का नाम दिया गया।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
