Assam

नगांव में भाजपा में शामिल हुए कई विपक्षी दलों के तीन सौ लोग

नगांव में भाजपा के सदस्यता अभियान की तस्वीर।
नगांव में भाजपा के सदस्यता अभियान की तस्वीर।

नगांव (असम), 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगांव जिले के कठियातली में भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक विशाल सदस्यता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम कलियाबर जिला और बामुनी मंडल भाजपा के तत्वावधान में कठियातली नवशिखा संघ के खुले मंच पर आज संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कलियाबर जिला भाजपा अध्यक्ष बाबुल बोरा ने की। स्वागत भाषण में उन्होंने कहा कि बीते चार वर्षों में बढ़मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीतू गोस्वामी के नेतृत्व में क्षेत्र में कई गुणा अधिक विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए पंचायत चुनावों में भाजपा ने 28 ग्राम पंचायत, 25 क्षेत्रीय पंचायत और चार जिला परिषद क्षेत्रों पर जीत दर्ज की है।

इस सदस्यता कार्यक्रम में कांग्रेस, असम गण परिषद (अगप) और असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद (अजायुछाप) के कामपुर क्षेत्र के कई सदस्यों ने भाजपा की सदस्यता ली। कार्यक्रम में उपस्थित विधायक जीतू गोस्वामी ने कहा कि अब कठियातली क्षेत्र पूरी तरह से भाजपामय हो चुका है।

भाजपा की नीतियों और सिद्धांतों से प्रेरित होकर कठियातली मंडल कांग्रेस अध्यक्ष बिनोद पात्र के नेतृत्व में लगभग 35 सदस्यों सहित कुल 300 से अधिक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली।

कार्यक्रम में बामुनी मंडल अध्यक्ष अभिषेक सोम, तीवा स्वायत्त परिषद के अध्यक्ष मदन बरदलै समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top