CRIME

सिरसा: 19 किलोग्राम चूरापोस्त सहित दो गिरफ्तार

सिरसा, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने 19 किलोग्राम चूरापोस्त सहित दो नशा तस्करों को सिरसा जिला के रानियां क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। रानियां थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान बलविंद्र सिंह व पिंद्रपाल निवासी रानियां के रूप में हुई। आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना में अभियोग दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम मोहर सिंह थेड़ी रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक कार आई जो कि पुलिस टीम को देखकर वापस मुड़ गई। पुलिस ने शक के आधार पर कार की तलाशी ली तो कार से एक प्लास्टिक का थैला बरामद हुआ, जिसमें चूरापोस्त भरा हुआ था। पुलिस ने मौके से करीब 11 किलो चूरापोस्त बरामद किया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि इसके अलावा एंटी नारकोटिक्स सेल ने रानियां के वार्ड नंबर 14 क्षेत्र से पिंद्रपाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 8 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति चूरापोस्त तस्करी का धंधा करता है और पोस्त बेचने की फिराक में है। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने दबिश दी तो एक व्यक्ति थैला लेकर आता दिखाई दिया, जाे कि पुलिस काे सामने देखकर भागने लगा।

पुलिस ने शक के आधार पर उसे दबोच लिया और थैले की तलाशी ली तो 8 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों तस्करों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ कर इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top