Jharkhand

इंस्पेक्टर से डीएसपी बने छह अधिकारियों को आईजी ने लगाया बैच

बैच लगाते हुए आईजी और डीआईजी
सामूहिक तस्वीर

रांची, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड पुलिस के इंस्पेक्टर रैंक से प्रमोशन पाकर डीएसपी बने रांची जिला के नवप्रोन्नत छह अधिकारियों को बैच लगाया गया। डीआईजी सह रांची पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा के दफ्तर में पीपिंग सेरेमनी के तहत सभी अधिकारियों को एक-एक कर डीएसपी रैंक का बैच लगाया गया और उन्हें शुभकामनाएं दी गयी।

लोअर बाजार के थानेदार इंस्पेक्टर दयानंद, बरियातु थानेदार मनोज कुमार, अरगोड़ा थाना प्रभारी आलोक सिंह, इंस्पेक्टर विजय सिंह, महेश्वर प्रसाद रंजन और तलेश्वर प्रसाद कुशवाहा को रांची के आईजी मनोज कौशिक ने बैच लगाकर सम्मानित किया। इन अधिकारियों के कंधे पर लगे इंस्पेक्टर रैंक के बैच को हटाकर डीएसपी रैंक का बैच लगाया गया।

उल्लेखनीय है कि झारखंड की कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने बीते 25 जून कुल 64 पुलिस अधिकारियों को डीएसपी रैंक में प्रमोट किया था। उनमें से 23 अधिकारियों को बीते सात जुलाई को डीजीपी ने बैच लगाया था। वहीं, छह अधिकारियों को बैच लगाकर सम्मानित किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top