Haryana

फरीदाबाद : अवैध हथियार रखने वाले दो आरोपित गिरफ्तार, दो देसी कट्टे बरामद

गिरफ्तार किए गए आरोपित

फरीदाबाद, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीमों ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर दो देसी कट्टे बरामद किए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने सद्दाम (26) निवासी बलराम नगर गाजियाबाद को एक देसी कट्टा सहित दशहरा ग्राऊन्ड बल्लबगढ से व क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने विक्की (24) निवासी सुभाष कॉलोनी, बल्लभगढ़ को एक देसी कट्टा सहित आगरा कैनाल की पटरी, नजदीक सेक्टर-17 पुल फरीदाबाद के पास से गिरफ्तार किया है। इनके विरुद्ध संबंधित थानों में शस्त्र अधिनियम की धारा के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top