Haryana

जींद : उज्जवल दृष्टि योजना के तहत नागरिक अस्पताल में बांटे चश्मे

चश्में वितरित करते हुए।

जींद, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में शुक्रवार को दृष्टि हीनता को जड़ से समाप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा उज्जवल दृष्टि योजना की शुरूआत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता की सीएमओ डा. सुमन कोहली ने की।

सीएमओ डा. सुमन कोहली ने कहा कि आंखों की सेहत सुधारने और रोके जा सकने वाले अंधत्व की रोकथाम की दिशा में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव ने शुक्रवार से उज्ज्वल दृष्टि हरियाणा अभियान का शुभारंभ किया। इस योजना का उद्देश्य लोगों को मुफ्त चश्मे उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को निकट दृष्टि सुधार प्रदान करने के उद्देश्य से इस अभियान की शुरूआत हुई है। कार्यक्रम में डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, डिप्टी सीएमओ डा. पालेराम कटारिया, डिप्टी सीएमओ डा. रमेश पांचाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. गितांशु सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

कार्यक्रम में अस्पताल आए लोगों की जांच की गई और उन्हें मुफ्त चश्मे वितरित किए गए। पहले दिन लगभग 755 लोगों को चश्मे वितरित किए गए। चश्मे लेने वालों में सबसे ज्यादा संख्या वृद्धों की रही। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि वो भी अब चश्मे के माध्यम से और ज्यादा अच्छे से देख पाएंगे। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि उज्जवल दृष्टि योजना के तहत आंखों की समस्या से जूझ रहे व्यक्ति की पूरी तरह से जांच की जाती है और व्यक्ति को चश्मा उपलब्ध करवाया जाता है ताकि धुंधलापन या कम नजर जिंदगी में बाधा न बने। नागरिक अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ (आई सर्जन) डा. गितांशु ने बताया कि योजना के लिए 45 से 60 साल के व्यक्तियों व बच्चों की स्क्रीनिंग की गई।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top